जोधपुर में ठंडी हवाओं से हाल हुए बेहाल

Dr. CHETAN THATHERA
Jodhpur News । जोधपुर सहित पूरे संभाग में दिनों-दिन सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा हैं। यहां जोधपुर में न्यूनतम तापमान नीचे उतर कर 5 डिग्री तक जा पहुंचा है। वहीं संभाग में जैसलमेर जिले का चांदन कस्बा सबसे ठंडा रहा। वहां तापमान माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया है। ठंडी हवाओं के कारण लोगों की हालत खराब होती जा रही है।
जोधपुर शहर में तापमान लगातार उतरता जा रहा है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों लगातार उतर रहे हैं। एक दिन पहले ही गुरुवार को न्यूनतम पारा करीब 4 डिग्री लुढक़कर 7.7 डिग्री तक पहुंच गया था। कल रात यह और लुढक गया और 5.7 डिग्री तक पहुंच गया। शुक्रवार को यहां पर अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। यह इस सीजन का न्यूनतम पारा रहा। यहां सर्दी का असर भी बढ़ता जा रहा है। तापमान कम होने के साथ चल रही हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सर्द हवा के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हवा के कारण धूप भी सर्दी से राहत नहीं दिला पा रही है। शहर में आज सुबह से हवा चलती रही। तन भेदती सर्द हवा से अब लोगों को कंपकपी छूट रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। तापमान में गिरावट का क्रम थमने के साथ ही हवा की रफ्तार कम होने से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम