मालपुरा पालिका चैयरमेन व पार्षद पद से निलंबित, पति द्वारा हस्तक्षेप करना पड़ा भारी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ भाजपा को आज इस समय एक और झटका लगा जब स्वशासन विभाग ने टोंक जिले के मालपुरा नगर पालिका के चेयरमैन और पार्षद पद से निलंबित कर दिया।

स्वायत शासन विभाग निदेशक हृदयेश कुमार ने आज एक आदेश जारी कर राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 46 के तहत आरोपों की पाई गई प्रमाणिक ता के आधार पर पालिका अधिनियम की धारा 39 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ।

मालपुरा नगर पालिका की चैयरमेन सोनिया सोनी को राज्य सरकार द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य वार्ड नंबर 19 नगर पालिका मालपुरा को पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।।। 4 मई 2022 को डीएलपी निदेशक एवं संयुक्त सचिव ह्रदयेश कुमार शर्मा ने पत्र क्रमांक 15 29 के जरिए जारी किए हैं निलंबन के आदेश  डीएलपी निदेशक द्वारा जारी आदेशों में दर्शाया गया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज अपराधिक प्रकरण संख्या 10/ 22 में वर्णित तथ्यों के आधार पर अध्यक्ष के कार्य में पति द्वारा हस्तक्षेप किया जाना पाया गया है जो कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के वितरित है तथा कर्तव्यों के निर्वहन में दोषी पाया गया है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम