राजस्थान चुनाव: पूरी कमान केन्द्र के पास, सक्रिय हुआ दिल्ली दरबार

liyaquat Ali
photo bjp logo

 

जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खास सिपहसालार प्रदेश में एक्टिव हो गए हैं। कोर्डिनेशन बनाकर अलग-अलग टॉस्क इन नेताओं को दिया गया है। इनमें पांच नेता राजस्थान से ही हैं और यहां की राजनीति में रचे-बसे हैं। इनमें से चार नेता केन्द्रीय राजनीति में हैं, जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, सांसद ओम बिरला और पांचवे प्रदेश से सतीश पूनियां हैं।

इसके अलावा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री वी सतीश और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर प्रदेश के बाहर के हैं, लेकिन सतीश, चन्द्रशेखर और खन्ना पहले से प्रदेश में ही संगठन को मजबूती देने का टॉस्क संभाले हैं। वहीं त्रिवेदी और जावडेकर को हाल ही में जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश की भाजपा की चुनावी समर की राजनीति का लगभग सारा दारोमदार इन्हीं के जिम्मे है। टिकटों की रायशुमारी, रूठो को मनाने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, पुराने कार्यकर्ताओं को चुनावों में झोंकने, चुनावी मैनजमेंट, पार्टी की आगामी गतिविधियों के संचालन और उनकी रणनीति इत्यादि काम ये संभाले हुए हैं।

बड़े नेताओं से कोर्डिनेशन कर विधानसभा वार फीडबैक ले रहे हैं। पार्टी के अंदरुनी डैमेज कन्ट्रोल, चुनाव को लेकर हो रही एक्टिविटीज-मैनजमेंट, टिकट वितरण के बाद बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं को मनाने का काम उन्हें जिम्मे होगा। माथुर प्रदेश में भाजपा से नाराज चल रहे या निष्क्रिय हुए उन कार्यकर्ताओं को मना कर फिर से सक्रिय करने में लगे हैं। हाल ही में जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के मिले फीडबैक के आधार पर ही किया गया बताए। शाह के संभागवार दौरों के बाद वे यहां से लोकल नेताओं से पार्टी की जीत के लिए फीडबैक भी ले रहे हैं। शाह को सीधी रिपोर्ट और सुझाव दे रहे हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment