राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट

जयपुर/ प्रदेश में हाड कंपकंपा देने वाली कडाके की ठंड का कहर जारी है और यह कहर आगामी 4 दिनो तक और बरकरार रहने वाला है तो वही नये साल के पहले सप्ताह मे एक बार फिर बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है ।।

मौसम विभाग के अनुसार नये साल के पहले सप्ताह 5 व 6 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के कुछ भागों मे 6 से 8 जनवरी तक कहीं-कहीं बारिश या मावठ होने की संभावना है ।।