
जयपुर/ बीकानेर/ लंबे समय से शिक्षा विभाग मे तबादलो का इंतजार कर रहे शिक्षको का अब इंतजार समाप्त होने वाला और विभाग की पहली सूची बनकर तैयार हो चुकी है और कभी भी ज्री हो सकती है ।
राज्य सरकार द्वारा तबादलों से रोक हटाने की शादी शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर कब आए शुरू हो गई थी और तबादलों के लिए इंतजार में बैठे विभाग के कार्मिकों को राहत मिली कि अब उनके तबादले हो जाएंगे और तबादलों की चाह रखने वाले कार्मिक तबादलों की जुगाड़ में जुट गए तथा अपने अपने क्षेत्र के विधायकों से जुगाड़ बिठाकर डिजाइन कराई विभाग द्वारा तबादलों को लेकर जयपुर में शिविर भी लगाया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादलों की सूचियां बनकर तैयार हो गई है और मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की स्वीकृति के साथ ही बस एक के बाद एक सूचियां जारी होने का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक पहली सूची प्रिंसिपल और व्याख्याताओं की आने वाली है इस सूची की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और संभवत या आज देर रात तक या कल तक पहली सूची जारी हो सकती है