बावरिया गैंग के तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
बावरिया गैंग के तीन शातिर नकबजनों को किया गिरफ्तार

Jaipur news। कानोता थाना पुलिस ने शनिवार को बावरिया गैंग के तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चुराया गया माल और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया गया है। वहीं प्ररम्भिक पूछताछ में 45 नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) अभिजित सिंह ने बताया कि आरोपित कैलाश उर्फ नानग्या उर्फ सैड्या का यार (22) निवासी ग्राम खोरा मीणा आमेर हाल बासडी कच्ची बस्ती मुकन्दपुरा भांकरोटा, रामफूल उर्फ कुत्या उर्फ चंदी का यार (20) निवासी ग्राम खोरा मीणा आमेर हाल मुकन्दपुरा भांकरोटा और किशन उर्फ चार बाल (22) निवासी सिरोही गुर्जरों की ढाणी नरैना हाल रामसिंह कॉलोनी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया है।

कानोता इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। इसके बाद हुलिए के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों बदमाश बावरिया गिरोह के सदस्य है। जिन्होंने लाखों रुपये के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है। शहरभर में गिरोह के तीनों बदमाशों ने चोरी व नकबजनी की 45 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम