गंगापुर में दिनदहाड़े सूने मकान को बनाया चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

Firoz Usmani
1 Min Read

Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी) – जिले के गंगापुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो पुलिस अफसरों के दफ्तरों के नजदीकी मकानों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देने से नही चूक रहे है। ताजा मामला गंगापुर के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के समीप मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखो रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर लिया ।

दरअसल मकान मालिक शंकर लाल जीनगर अपने पुराने मकान पर सुबह दस बजे गए हुए थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारी और पलँग तोड़कर उसमें रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया।

शाम को जब परिवार घर पर लौटा तो सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ देखकर होश उड़ गए। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। गौरतलब है कि इसी साल पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के ठीक पीछे भी लाखों की चोरी में पुलिस के हाथ खाली है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।