राजस्थान विश्वविद्यालय में लगातार चौथी बार निर्दलीय अध्यक्ष,पूजा वर्मा ने उत्तम चौधरी को 675 मतों से हराया

liyaquat Ali
3 Min Read

जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लगातार चौथे साल अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली। बुधवार को जारी हुए परिणामों में निर्दलीय पूजा वर्मा ने एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 675 मतों से हराया । महासचिव पद पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर  एनएसयूआई की प्रियंका मीणा और संयुक्त सचिव पद एबीवीपी की किरण मीणा को जीत मिली। शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर कल्पेश चौधरी चुने गए।

पूजा एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी है। यह लगातार चौथा मौका है जब बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर जीता है। इससे पहले वर्ष,2018 में विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव  और 2016 में अंकित धायल  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष चुने गए थे।  पूजा वर्मा को 3889 मत मिले,जबकि उत्तम चौधरी को 3214 और एबीवीपी के अमित बड़बड़वाल को 2975 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीणा 4335 ने एबीवीपी के दीपक कुमार 3302 को 1033 मतों से हराया।

महासचिव पद पर महावीर गुर्जर 3726 ने निकटतम एबीवीपी के अरुण शर्मा 2421 को 1305 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की कोमल मीणा 5104 ने अशोक चौधरी 2801 को 2303 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज (ईवनिंग) में अध्यक्ष पद पर शुभम चौधरी 38 मतों से जीते हैं।  लॉ कॉलेज (मॉर्निंग) में राजेन्द्र गोरा अध्यक्ष चुने गए।

राजस्थान विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला मौका है जब महारानी कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेनेके बाद कोई छात्रा विश्वविद्यालय अपेक्स अध्यक्ष पद पर विजयी हुई है। राजस्थान विश्वविद्यालय के 72 साल में दूसरी बार महिला प्रत्याशी को विजयी प्राप्त की है। इससे पहले प्रभा चौधरी अध्यक्ष चुनी गई थी।

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने फिर से जीत दर्ज कर एनएसयूआई को  झटका दिया। पिछले साल भी एबीवीपी का पैनल जीता था। अध्यक्ष पद पर रामेश्वर छाबा, महासचिव पद पर प्रदीप सिंह यादव, संयुक्त सचिव पद पर प्रभाष पूरी  गोस्वामी चुनाव जीते। उपाध्यक्ष पद दीपक चौधरी निर्विरोध चुनाव जीते।

चुनाव में छाबा को 340 मत प्राप्त हुए,जबकि चौधरी को मात्र 161 वोट ही मिले। महासचिव पद पर सिंह को 298, एनएसयूआई के शर्मा को 202, एबीवीपी से संयुक्त सचिव पद के गोस्वामी को 297 और एनएसयूआई की सिद्दीकी को 205 वोट मिले।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *