
डूंगरपुर/ कोरोनावायरससंक्रमण ने राजस्थान में पूरी तरह से कहर ढा रखा है एक के बाद एक लगातार संक्रमण से मरने वालों की मानव झड़ी लग गई है अभी एक और कांग्रेस के पूर्व विधायक का कोरोना से निधन हो गया ।
जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राईया मीणा का निधन
कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया । उनका सागवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाच चल रहा था ।। मीणा आसपुर से तीन बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं ।
विदित है की आज सवेरे ही प्रतापगढ़ जिले की दरिया बांध विधानसभा से भाजपा के विधायक गौतम लाल मीणा का दीया सवेरे ही उपचार के दौरान कोरोना के निधन हो गया था