Dholpur news।कौलारी क्षेत्र के गाँव रंजीतपुरा मे 2 साल के मासूम भावेश त्यागी की बर्बरतापूर्ण हत्या को आज लगभग एक महीना होने को हैं।लेकिन अभी तक पुलिस अपराधी का पता नहीं लगा सकी है।जिससे समाज में काफी रोष है लोगो का कहना है कि अपराधी कोई भी हो बचना नही चाहिए,जिसको लेकर रंजीतपुरा के त्यागी समाज के प्रमुख लोगो ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।विधायक ने तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिए।ओर अब तक हत्याकांड में क्या प्रगति हुए यह जानकारी ली।
संबंधित अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मासूम के हत्यारों तक जल्द पहुंच जाएगी।पुलिस को काफी अहम सबूत मिले हैं।और जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा।संबंधित अधिकारी ने विधायक को आगामी दो दिन में केस का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
यदि दो दिन में हत्याकांड के दोषियों के पता नहीं लगता है तो त्यागी समाज धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल एवं महापंचायत जैसे विकल्पों पर आने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान विजय त्यागी , विकास त्यागी,विनोद त्यागी ,भारत भूषण,रनवीर त्यागी ,केदारनाथ त्यागी ,सुरेश त्यागी,महराज सिंह,श्रीनिवास त्यागी,यदुनाथ,दीनदयाल ,प्रताप सिंह,ओमप्रकाश मौजूद रहे।