Dholpur news/अनुराग बघेल ।कंचन कल्याण संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर कर अवदेश तिवारी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण करते हुए आज पूजा देवी अपनी रितेश निवासी पहाड़गढ़ कैलाशरस मध्य प्रदेश महिला को पीलिया व रक्तरिसाव होने के कारण शरीर में रक्त की कमी हुई पूजा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद एक यूनिट खुद रितेश द्वारा दिया गया और इसकी सूचना कंचन कल्याण संस्थान के सदस्य पीयूष कुशवाह को मिली।
जागरूकता अभियान के दौरान अवदेश तिवारी निवासी सैपऊ मैं रक्तदान करने की इच्छा काहे की और पीयूष द्वारा मरीज की पूरी जानकारी प्रदान की और अवधेश तिवारी कुछ संस्था सदस्यों के साथ तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम के कारण ही में रक्तदान करने की हिम्मत जुटा पाया हूं आज मैं पहली बार रक्तदान कर रहा हूं और मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरी बजह से किसी को मदद मिल रही हैै ।
पीयूष कुशवाहा ने कहा कि संस्था के जागरूकता अभियान में और तेजी लाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे जिससे हॉस्पिटल में मरीजों को मदद मिल सके इस मौके पर अस्पताल में संस्था सदस्य रामू दुबे,पौरुष बघेला, पीयूष कुशवाह,अवदेश तिवारी और महिला का पति रितेश आदि उपस्थित रहे।संस्था सदस्यों ने बताया कि युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।