देवली : विश्व शांति के लिए पंडित मुकेश गौतम कर रहे हैं हवन

Deoli News : देवली के भगवान गुरु कृपा संस्थान की ओर से पण्डित मुकेश शर्मा ने बुधवार को हनुमान जयंती के मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव एवं विश्व शांति की कामना का लेकर हवन किया।

हवन में गौतम ने विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ आहुंतियां दी। आपको बता दें कि कोरोना जैसी भीषण आपदा को लेकर पंडित मुकेश गौतम की ओर से लगातार सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की कुशलता के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व रक्षा स्रोतों का पठन किया जा रहा है।