Deoli News : शहर के जयपुर रोड स्थित रामीदेवी नर्सिंग संस्थान में जीएनएम व बीएससी कोर्स में विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षण शुरू कर दिया है। इसके तहत नर्सिंग विद्यार्थियों को घर बैठे स्टडी मेटेरियल मिलेगा।
संस्थान निदेशक डॉ. महेश जिन्दल ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से आरएनसी व आईएनसी की ओर से उक्त निर्देश मिले है। इसके तहत ई-लर्निंग के जरिए वीडियों प्रजेन्टेशन, नोट्स आदि विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन भेजे जा रहे है। नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए यूजीसी व आईएनसी शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रहा है।
प्राचार्य मुरारीलाल धाकड़ व चंदू भारद्वाज ने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से कोविड-19 सर्वे में संस्थान के विद्यार्थियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के दौरान विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। नर्सिंग विद्यार्थियों सर्वे में जानकारी जुटाने के साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी देंगे।