देवली : पटवारी-गिरदावर की ही बाइक को कर लिया जब्त, पुलिस को लेकर राजस्व कर्मचारियों में रोष

Deoli News : कोरोना की लड़ाई में कन्धे से कंधा मिलाकर काम कर रहे राजस्व कर्मचारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार को रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान पुलिस ने कोरोना को लेकर ड्यूटी पर जा रहे गिरदावर भँवर लाल शर्मा की बाइक को जबरन जब्त कर लिया। इसको लेकर राजस्वकर्मियों को पुलिस की ओर से परेशान किए जाने के विरोध में राजस्थान पटवार संघ देवली ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञापन में बताया कि बुधवार सुबह गिरदावर भंवरलाल शर्मा राजकीय कार्य से वेलनेस सेन्टर देवली गांव जा रहे थे। इस बीच पुलिस थाने के सामने पुलिसकर्मियों ने गिरदावर भंवरलाल शर्मा को रोक कर जब्त कर ली। गिरदावर की सूचना पर देवली पटवारी सुशील जैन थाने गए। जिन्होंने सरकारी पास होने व राजकीय काम से जाने का हवाला दिया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ सुनने के बजाय पटवारी की भी बाइक थाने में जब्त कर ली। बाद में उपखण्ड अधिकारी के निर्देश के बाद दोनों कर्मचारियों की ढाई घंटे बाद बाइक छोड़ी गई। ज्ञापन देने में गिरदावर भंवरलाल, रमेश सिंह राजावत, प्रेमराज गुजर, रामलाल मीणा, पटवारी पंकज जैन, सुशील जैन, किशन गर्ग शामिल थे।