देवली : करोगे गुरु का सम्मान, तो हो जाओगे सफल

Manish Bagdi
1 Min Read

 आरपीएफ आइजी ने जवानों को दी सीख

Deoli News/Dainik Reporter : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) आरटीसी में गुरुवार को आरपीएफ आईजी (RPF IG) एस. मयंक ने प्रशिक्षण (Training) ले रहे रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवानों के प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा किया। इस दौरान आईजी ने जवानोंं को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारें मेें जानकारी हांसिल की। साथ ही जवानों को ईमानदारी (Honesty) व लग्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने की सीख दी।

इस दौरान सीआईएसएफ के प्राचार्य व डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने आइजी मयंक का स्वागत किया। इस दौरान जवानों को बल के महानिदेशक का सात मिनट की अवधि वाला वीडियो दिखाया। इसमें महानिदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त कर यात्रियों की सुरक्षा ईमानदारी से करने का संदेश दिया। बाद में आईजी एस. मयंक जवानों से रुबरु हुए।

उन्होंने कहा कि बुनियादी प्रशिक्षण का जवानों को जीवनभर लाभ मिलेगा। उन्होंने जवानों ने प्रशिक्षकों व गुरुओं का सदैव सम्मान करने की बात कही। इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त शक्ति सिंह शेखावत, निरीक्षक प्रवीण सिंह गहलोत, रोहित चतुर्वेदी, एच. एस. द्विवेदी, राजकिशोर, एस. पी. सिंह, राकेश कुमार, संदीप, अनिलराम सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।