देवली : भाजपा ने किया कोरोना फाइटर का सम्मान

Deoli News : कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से जोखिम उठा रहे कोरोना फाइटर का भाजपा शहर मंडल की ओर से सम्मान व आभार व्यक्त किया गया।

मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, सफाई कर्मचारियों के लिए नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप सिंह, राकेश रियल, विनोद, मिथुन तथा चिकित्सा कर्मियों के लिए डॉक्टर राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ जगन मीणा, मेल नर्स जिनेंद्र जैन, संतकुमार, सिस्टर शर्मीला व सीता तथा सफाई कर्मचारी घासी को सम्मान पत्र गुलाब के पुष्प भेंट कर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान विहिप के दिनेश गौतम भाजपा के पूर्व महामंत्री घनश्याम गौतम, पूर्व मंत्री संजय जैन, जिला प्रवक्ता नोरत मल नामा ,पूर्व प्रवक्ता राकेश ओसवाल पूर्व कार्यालय मंत्री नेमीचंद जैन, भाजयुमो के शहर मंडल अध्यक्ष रजनीश दीपक, प्रदेश प्रतिनिधि मनोज शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।