भारतीय किसान संघ ने बुधवार को क्षेत्र में अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर एसडीओ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ ने बुधवार को क्षेत्र में अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर एसडीओ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि लगातार बारिश होने से नासिरदा उपतहसील की नासिरदा, डाबरकलां, थांवला, हिसामपुरा, बीजवाड़, मालेड़ा, रतनपुरा गांव में मंूग, उड़द, तिल, बाजारा, मक्का सहित खरीफ की शत-प्रतिशत फसल खराब हो गई। जबकि किसानों ने फसलों का बीमा सहकारी बैंकों कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 व 2018 में भी किसानों की फसले नष्ट हुई, जिसका आज तक मुआवजा नहीं मिला। इससे किसान का आर्थिक नुकसान बढ़ता जा रहा है।
ज्ञापन में खराब हुई फसलों का उचित रुप से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देने में किसान संघ अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, सत्यनारायण धाकड़, भारत सिंह, रामदेव बैरवा, देवलाल धाकड़, खानाराम, नाथू, मनीराम, सहित हिसामपुर व मालेड़ा सरपंच शामिल थे।