Bhilwara /राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महती भूमिका – उमराव सिंह

liyaquat Ali
3 Min Read

कालियास में पड़ोस युवा संसद का आयोजन

✍️ मूलचन्द पेसवानी

Bhilwara news । जिले के कलियास में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एंव जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कालियास में पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में युवाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पात्र
व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए अपील की ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि भारतीय सेना के पूर्व एनएसजी कमांडो रामधन चौधरी द्वारा युवाओं को सकारात्मक सोच की और आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग की बात कही तथा अधिक से अधिक युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया ।


वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए संस्था प्रधान विमला सिहाग ने युवाओं को शिक्षा विभाग के नवाचार के बारे में अवगत कराया एवं क्षेत्र के युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षा से ही समाज का व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। अधिक से अधिक छात्रों का राजकीय विद्यालयों में नामांकन कराना अति आवश्यक है।


वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार मय जीने के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से किसी कार्य को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें । शिक्षा विद कान सिंह द्वारा युवाओं को ग्राम विकास में युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्रामसभा में युवाओं की भागीदारी होनी जरूरी है । जिससे विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।


शिक्षा विद् उमराव सिंह एवं सुखदेव रेगर द्वारा युवाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों से डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा दी एवं आव्हान किया कि मृत्यु भोज , बाल विवाह , घूंघट प्रथा का खुलकर विरोध करें ।


ए एनम शोभा ओझा द्वारा मिशन इंद्रधनुष पर प्रकाश डालते हुए गांव के अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जिसमें कोई बच्चा छूटे नहीं व सुरक्षा चक्र टूटे नहीं मंच का संचालन सांवरलाल जाट ने किया।


इस मौके पर राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक मुकेश कुमार जाट आसींद, सुरेश कुमार भील हुरड़ा ब्लॉक अध्यक्ष युवा मंडल अध्यक्ष कालियास सुरेश चन्द्र चौधरी , गांगलास मनीष सुवालका , शिव लाल शर्मा , महेंद्र जाट , प्रकाश खटीक ,भैरु लाल गुर्जर , महावीर रेगर ,बबलू गगरानी ,मुकेश कुमार जाट , रामजस जाट , शिव लाल , फूलचंद , मुकेश मारू , रामनिवास शर्मा आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.