शिक्षा विभाग – भीलवाड़ा में सरकारी स्कूल में छात्रा से छेडछाड, हंगामा, प्रिंसिपल सहित 3 APO, FIR दर्ज

Bhilwara News / राजस्थान में शिक्षा के मंदिर में लगातार स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है ऐसा ही एक मामला आज भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा सीबीईओ ब्लॉक में स्थित कनेछन कला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटित हुआ जहां एक शिक्षक ने कक्षा आठ की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में एकत्र होकर हंगामा कर दिया ।

घटना की सूचना मिलते की प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल आरोपी शिक्षक और एक शिक्षिका( वार्डन) को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है ।

घटना के अनुसार कनेछनकंला की रहने वाली तथा कस्तूरबा आवासीय छात्रावास में रह रही कक्षा आठ की छात्रा कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है छात्रा और उसके परिजनों के अनुसार 2 दिसंबर को विद्यालय मे विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक ने छात्रा को एक कक्षा कक्ष में तस्वीर उतारने के लिए बुलाया उस समय कक्षा कक्ष में कोई उपस्थित नहीं था छात्रा का आरोप है कि शिक्षक भागचंद खटीक ने तस्वीर उतारने के बहाने बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी दी और घर जाकर परिजनों को बताया परिजनों ने भी प्रिंसिपल हेमराज रेगर को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीड़िता के परिजन ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए और हंगामा करते हुए।

आरोपी शिक्षक कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल की वार्डन तथा प्रिंसिपल को हटाने की मांग करने लगे । ग्रामीणों का हंगामा देखकर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक मौके से फरार हो गया

घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा शाहपुरा सीबीईओ महावीर शर्मा तहसीलदार शाहपुरा नारायण जीनगर, फूलियाकंला नायब तहसीलदार सत्यनारायण लुहार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से तथा पीड़ित की छात्रा और पीड़ित छात्रा के परिजनों से बात की ग्रामीणों की मांग और आक्रोश को देखते हुए सी बी ई ओ महावीर शर्मा ने आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक को और कस्तूरबा आवासीय हॉस्टल वार्डन सीमा भांबी को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और ग्रामीणों की मांग की थी कि प्रिंसिपल ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया।

इसलिए प्रिंसिपल को भी यहां से हटाया जाए इस पर उच्च अधिकारी से बात कर के प्रिंसिपल हेमराज रेगर को भी एपीओ कर दिया गया है । तीनों एपीओ किए गए कार्मिकों को फिलहाल शाहपुरा सीबीईओ कार्यालय में लगाया गया है।
उधर दूसरी ओर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने फूलिया कला थाने में आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है ।

इनका जुबानी

ब्लॉक के कनेछनकंला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा के साथ विद्यालय के शिक्षक भागचंद खटीक द्वारा छेड़छाड़ करने की घटना को लेकर आज ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच हंगामा किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तब तक प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच चुके थे। ग्रामीणों का आक्रोश और उनकी मांग को मध्य नजर रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा उनके दिशा निर्देश पर आरोपी शिक्षक भागचंद खटीक, वार्डन सीमा भांबी और प्रिंसिपल हेमराज रेगर को एपीओ कर दिया गया है।

महावीर शर्मा
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
शाहपुरा( भीलवाड़ा)