गुटखा व्यापारी की दुकान पर जीएसटी सर्वे, कई दुकानें बंद कर भागे व्यापारी

GST survey on Gutkha trader's shop, traders ran away after closing many shops

Bhilwara News । शाहपुरा में कोठी रोड स्थित एक होलसेल गुटखा व्यापारी के यहां बुधवार दोपहर में जीएसटी सर्वे की टीम पहुंचने से हड़कंप सा मच गया जैसे ही वाणिज्य कर विभाग भीलवाड़ा के अधिकारी अपनी टीम के साथ दुकान पर पहुंचे तो इसकी भनक लगते ही कस्बे के कई होलसेल व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। कोठी रोड स्थित राघव एजेंसी पर विभाग की टीम रात तक सर्वे कर रही थी।

भीलवाड़ा के वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त कीर्तिश चैधरी व राकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त कीर्तिश चैधरी ने बताया कि जीएसटी रिटर्न में कुछ खामियों को लेकर व विभागीय नोटिस का जवाब न देने पर यहां कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारी पूरी दुकान में छानबीन कर रहे हैं और सभी प्रकार के जीएसटी बिलों की गहनता से जांच कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर सौरभ कुमार व लक्ष्मण सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। रात को इस व्यापारी के घर पर भी सर्वे किया। राघव एजेंसी की फर्म शाहपुरा में एक नामचीन गुटखा व पान मसाला का थोक व्यापार करती हैं।