गुटखा व्यापारी की दुकान पर जीएसटी सर्वे, कई दुकानें बंद कर भागे व्यापारी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । शाहपुरा में कोठी रोड स्थित एक होलसेल गुटखा व्यापारी के यहां बुधवार दोपहर में जीएसटी सर्वे की टीम पहुंचने से हड़कंप सा मच गया जैसे ही वाणिज्य कर विभाग भीलवाड़ा के अधिकारी अपनी टीम के साथ दुकान पर पहुंचे तो इसकी भनक लगते ही कस्बे के कई होलसेल व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। कोठी रोड स्थित राघव एजेंसी पर विभाग की टीम रात तक सर्वे कर रही थी।

भीलवाड़ा के वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त कीर्तिश चैधरी व राकेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त कीर्तिश चैधरी ने बताया कि जीएसटी रिटर्न में कुछ खामियों को लेकर व विभागीय नोटिस का जवाब न देने पर यहां कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारी पूरी दुकान में छानबीन कर रहे हैं और सभी प्रकार के जीएसटी बिलों की गहनता से जांच कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर सौरभ कुमार व लक्ष्मण सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। रात को इस व्यापारी के घर पर भी सर्वे किया। राघव एजेंसी की फर्म शाहपुरा में एक नामचीन गुटखा व पान मसाला का थोक व्यापार करती हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम