भीलवाड़ा में कोरोना का कहर 55 पाॅजिटिव, 51 वैक्सीनेशन लगवा चुके,शास्त्री नगर में 17

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज आई रिपोर्ट में 55 जनों पॉजिटिव आए जिनमें से 51 जनों पॉजिटिव के वैक्सीनेशन किया जा चुका था।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आई रिपोर्ट में 55 जनों पॉजिटिव आई इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 9 जने हैं बाकी शेष शहरी क्षेत्र से हैं इन 55जनों पॉजिटिव रोगियों में से 51 रोगियों के वैक्सीन की दोनों लोग लग चुकी थी।

शहर के बापू नगर में दो चपरासी कॉलोनी 1 चंद्रशेखर आजाद नगर साथ उपनगर पुर में पांच सांगानेरी गेट में दो उप नगर सांगानेर मैं एक शास्त्री नगर में 17 सुभाष नगर में 11 कोटडी एक मांडलगढ़ 3 शाहपुरा एक सुवाणा में चार