भीलवाड़ा शहर में कांग्रेस प्रचार मे पिछडी,भाजपा व निर्दलीय आगे निकले

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबले में विधायक और भाजपा के प्रत्याशी विट्ठल शकंर अवस्थी के विरोध के बाद भी प्रचार मे स्थिति मजबूत है तथा निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार मे अच्छी स्थिति मै है ।

जबकी दूसरी और कांग्रेस अभी अपना चुनाव प्रचार भी सही ढंग से शुरू नहीं कर पाई है और असमंजस की स्थिति में है तथा वर्तमान हालात और परिस्थितियों में यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले बडा ही रौचक हालात मे पहुंच गया है और कौन किसको पटकनी देगा किसके सिर ताज होगा यह तो 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

महाराष्ट्र का नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है यह सर्व विदित है लेकिन भीलवाड़ा को भी छोटा नागपुर के नाम से जाना जाता है अर्थात यहां भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जड़े और वर्चस्व काफी मजबूत है । भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी भी संघ पृष्ठ भूमि के कार्यकर्ता और उनके साथ एक मजबूत टीम और वार्ड पार्षदों क्षेत्रीय संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज है जो काम करने के साथ ही मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ?

हालांकि विट्ठल शंकर अवस्थी के नामांकन दाखिल के साथ ही कुछ विरोध हुआ और यह विरोध फिलहाल जारी भी है लेकिन भाजपा और भाजपा के प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने इस विरोध को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए आगे की ओर अग्रसर है।

जबकि दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी ओम नारायणीवाल के पास मजबूत टीम नहीं है वार्ड पार्षद भी गिनती के हैं ब्लॉक स्तर पर संगठन सक्रिय नहीं है यहां तक की नारायणीवाल के साथ शहर के कांग्रेस नेता और उनकी टीम उनके साथ नहीं है।ऐसे में ओम नारायणीवाल शहर में अकेले पडते नजर आ रहे हैं ।

निर्दलीय गौ भक्त अशोक कोठारी राजनीति के नए खिलाड़ी हैं उन्हें राजनीति की एबीसीडी तक नहीं आती है और प्रचार में वह केवल उन लोगों तक ही पहुंच रहे जो उनके समाज या प्रॉपर्टी बिजनेस से जुड़े हुए हैं । हालाकि उनका प्रचार भी अच्छी स्थिति मे चल रहा है ।

निर्दलीय कोठारी को अपनी जीत के लिए गिनती जीरो से शुरू करनी है और 70000 से अधिक तक पहुंचानी है जबकि दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी लगातार 15 सालों से अपनी जडे जमी हुई हैं और उनके साथ भाजपा का परंपरागत वोट बैंक साथ में है । कांग्रेस के प्रत्याशी ओम नारायणीवाल के साथ भी कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक उनके साथ है।

भीलवाड़ा शहर में जातिगत ध्रुवीकरण भी बड़ा रोल चुनाव में अदा करेगा शहर में सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण समाज के हैं तो वही जैन और माहेश्वरी समाज के मतदाताओं का भी ध्रुवीकरण होगा । भाजपा में चुनाव की फिजा तो अब पार्टी के स्टार प्रचारक के दौरों के साथ ही बदलेगी । 

चुनाव का गणित क्या होगा यह सारी तस्वीर 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मत करना के बाद साफ हो पाएगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम