भीलवाड़ा/ देश और प्रदेश में करुणा की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में भी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है आज दो और कोरोनावायरस रोगी जांच में मिले ।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा में चित्रकूट नगर निवासी एक 25 साल की महिला जो महाराष्ट्र से आई थी जांच कराने पर वह पॉजिटिव आई है इसी तरह 21 वर्षीय युवक दुबई से आने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव निकला जो आरसी व्यास कॉलोनी निवासी है पटा चालो ने बताया कि दोनों को होम क्वॉरेंटाइन करते हुए उपचार चालू कर दिया गया है । दोनों परिवारों के 16 सैंपल लिए गए ।आज भीलवाड़ा में कुल 875 सैंपल लिए गए
अपील
दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम आप सभी से अपील करता है कि आप सावधान रहें सतर्क रहें करुणा से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना करें मास का का सदुपयोग करें सैनिटाइजर करें हाथ बराबर दो तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और भीड़भाड़ वाले स्थान तथा समारोह से बचें