भीलवाड़ा / मेवाड़ शूटिंग क्लब उदयपुर द्वारा धनतेरस पर आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप 2021की प्रतियोगिता में भाग लेकर भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव ने गोल्ड मेडल जीतकर भीलवाडा का ऑआम रोशन किया ।
उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव की शूटिंग रेंज पर आई एस एस एफ़ और एन आर कैटेगरी में चैंपियन ओफ़ चैंपियन के मैच आयोजित हुए , जिसमें भीलवाड़ा निवासी हर्षिता भार्गव ने कम उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्राप्त किया।

भीलवाड़ा शहर की बेटी हर्षिता अभी जयपुर की एकलव्य शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, हर्षिता ने प्रथम राज्य खेल चयन प्रतियोगिता 2019 में राजस्थान सरकार की ओर से प्रथम बार आयोजित कराई गई प्रतियोगिताओं की महिला वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, इसके अलावा हर्षिता गुजरात अहमदाबाद में जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 में राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया।
उदयपुर में आयोजित पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत कुलपति राजस्थान विद्यापीठ तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश सिंह राठौड़ असिस्टेंट कमिश्नर परिवहन विभाग एवं महेंद्र नाथ फलीचड़ा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा डॉक्टर हरविंदर सिंह अर्थ डायग्नोस्टिक सीईओ ने भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया ।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव व शारीरिक शिक्षक रविंद्र प्रताप सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि निशानेबाजी कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी परंतु हर्षिता भार्गव ने बड़े ही साहस और धैर्य से इस प्रतियोगिता को जीत कर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है ।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल के ज्यूरी व ऑफिशियल में विराज भट्ट सतपाल सिंह राठौर योगेश शेखावत जय मेहता मनीष गिरी जिन्होंने सभी खिलाड़ियों के संतोषजनक परिणाम पर उन्हें बधाई दी।