भीलवाड़ा / वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में भी करो ना की तीसरी लहर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है शहर में आज एक ही परिवार के छह जनों सहित 8 जने पॉजिटिव आए हैं इन सभी को होम क्वारंटाइन करते हुए उपचार शुरू कर दिया गया है भीलवाड़ा में लगातार पॉजिटरों की संख्या बढ़ने से अब प्रशासन जहां चिंतित है लेकिन वहीं दूसरी ओर आमजन अभी भी सर्तक और सजग नहीं है ।
डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
आज भीलवाड़ा में 8 पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 5 पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं जो कि पूर्व में आरसी व्यास निवासी युवक, जो मुंबई से आया था ,, के परिवार के है,,, 6th पॉजिटिव अंसल सुशांत सिटी निवासी 48yr पुरुष जोकि 28-12 को पूर्व पॉजिटिव के कांटेक्ट में आने से जांच कराई,,सातवां पॉजिटिव 59 yrs male नवकार रेजिडेंसी निवासी को लक्षण होने से जांच कराई,,आठवां पॉजिटिव शास्त्री नगर निवासी male रेंडम सेंपलिंग में पॉजिटिव आया है इन सब को होम qurentine कर दिया गया है,,,आर सी vyas में एक ही परिवार के कुल 6 सदस्य होने से कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है