देश में एक शिक्षिका की पोक्सो मे गिरफ्तारी, नाबालिग छात्र से प्यार फिर की शादी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

चेन्नई/ पोक्सो एक्ट में अधिकांश पुरुष युवकों की गिरफ्तारी होते हुए आपने सुना और देखा होगा लेकिन देश में एक शिक्षिका की पोक्सो एक्ट में गिरफ्तारी हुई है । शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय के छात्र(17) से इश्क कर बैठी और दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे कि उन्होंने शादी तक कर ली । लेकिन छात्र के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली।

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के पेरंबलूर मे एक महिला शिक्षिका(24) अपने शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तिथि 2 साल पहले विक्रम मंगलम के एक सरकारी हाई स्कूल में गई थी जहां उसे एक छात्र (17) वर्षीय से प्यार हो गया । स्कूल से प्रशिक्षण के बाद वापस जाने के बाद भी दोनों ने अपने दोस्ती को बरकरार रखा और 22 अक्टूबर 2021 को उन्होंने अपने माता-पिता की जानकारी के बिना कोंडा चोलापुरम में शादी कर ली लड़का बाद में अपनी नई दुल्हन को अपनी दादी के मुंगिलापरदी गांव मे खाली पडे घर मे ले गया और उन्होंने वहां समय बिताया ।

शाम तक छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों ने छात्र को फोन किया इस पर छात्र ने कहा कि उसने अपनी शिक्षिका से शादी कर ली है और दादी के घर है इस पर घर वालों ने छात्र को फटकार लगाई और कहा कि उसका परिवार के साथ नहीं रहने देगा ।

इससे परेशान होकर दोनों ने अपना जीवन खत्म करने का फैसला किया और जहर खा लिया हालांकि लड़के ने सजगता दिखाई और शिक्षिका के साथ दो पहिया वाहन में कुन्नम के एक सरकारी अस्पताल ले गया ।

एक पखवाड़े के उपचार के बाद दोनों ठीक हो गए और अपने अपने घरों को वापस चले गए । घर पहुंचने के बाद छात्र के पिता ने महिला शिक्षिका के खिलाफ अपने नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जबकि उसकी शादी की उम्र पूरी नहीं थी।

पेरंबलूर पुलिस में छात्र के पिता की रिपोर्ट पर महिला शिक्षिका को पोक्सो एक्ट के तहत उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम