भीलवाड़ा में 1 लाख 73 हजार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का अगले माह रूक सकती है पेंशन का भुगतान

dainik reporters news

भीलवाड़ा / सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक ई मित्र केन्द्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक 173544 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं।

आगामी 10 दिवस के भीतर भी वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में अगले माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो पाएगा। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।