भीलवाड़ा जिले में किराणा व्यापारी से बंदूक की नोंक पर लूट

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा/ जिले में पुलिस जिस तरह तेरी से अपराधियों अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है और उनकी नाक में नकेल डालने की कोशिश कर रही है लेकिन अपराधी उतने ही शातिर होकर इंग्लिश से एक कदम आगे चलने का प्रयास कर रहे हैं इसे यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पुलिस डाल-डाल चल रही है तो अपराधी पाद पाद चल रहे हैं बीती रात को जिले के भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार नकाबपोश होने पिस्तौल की नोक पर घर लौट रहे किराना व्यापारी से नकदी लूटकर फरार हो गए पीड़ित व्यापारी ने घटना की रिपोर्ट आज सवेरे थाने में दी इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज जुटाने और अपराधियों की तलाश में जुट गई है ।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पीथा जी का खेड़ा निवासी शिव लाल पुत्र कन्हैया लाल धाकड़ ने गुरुवार सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने बताया है कि बीगोद कस्बे के समीप त्रिवेणी चौराहे पर उसके किराणे की दुकान है। बुधवार रात वह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पीछे बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और उसकी स्कूटी को रोक दिया। बाइक से एक युवक नीचे उतरा और उसे पिस्तौल दिखाकर जेब में रखे दुकान से लाए गए 23 हजार लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।