टोंक के बाद भीलवाडा मे CDS के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी,युवक गिरफ्तार

Bhilwara । तमिलनाडु के कुन्नूर में 2 दिन पूर्व हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) के दुखद निधन पर टोंक के बाद भीलवाड़ा जिले में भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आने के बाद जनाक्रोश और मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस को पूछताछ में भद्दी टिप्पणी करना भी स्वीकार किया है ।

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर मांडलगढ़ के ही अल्ताफ अंसारी पुत्र शौकत अंसारी ने गुरुवार को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति भी जताई और आक्रोश व्यक्त किया।। यह टिप्पणी वायरल वायरल होने पर लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और इसकी शिकायत पुलिस को की गई इस पर कार्रवाई करते हुए छानबीन के बाद आरोपी युवक अल्ताफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है जिस ने पूछताछ में सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ टिप्पणी लिख करना स्वीकार किया है । प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट कार्यकाल ले लिया गया है और जिनकी जांच की जा रही है ।

विदित है कि इससे पहले राजस्थान की टोंक में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर एक जावादा खान युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था