भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती। सोशल मिडिया प्लेटफार्म ओएलएक्स (Social media platform olx)के जरिये देशभर में हो रही ठगी का आलम अब यह है कि ठगों के हाथों भोले-भाले अनपढ़ या आम आदमी ही नही अब तो कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने बाले लोग भी इनके हाथो ठगी का शिकार हो रहे है। इसका एक ताजा उदाहरण राजस्थान में भरतपुर के कस्वा बयाना में उस समय देखने को मिला जब रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात एक अधिकारी का कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा बेटा ठगों के हाथों 95 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया। कस्वा बयाना निबासी युवक अर्पित ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस में आज मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात धर्मेंद्र चौधरी परिवार के साथ बयाना में रेलवे क्वार्टर में रहते है। भोपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे चौधरी के पुत्र अर्पित ने आगरा के अपने मकान को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दे रखा था जिसे देख कर ठग ने अपने को अभय यादव के नाम से बीएसएफ में बड़ा अधिकारी बताते अर्पित से सम्पर्क किया। ठग ने बताया की उसका मुंबई से आगरा से ट्रांसफर हो गया है और वह उनके मकान को किराए पर लेना चाहता है लेकिन मकान को किराए पर लेने के लिए पैसे वह उसके अकाउंट में डलवाएगा और अकाउंट को उसे अपने सीनियर अधिकारियों से वैरिफाई करवाना पड़ेगा इसलिए वह उसे अपनी बैंक की डिटेल्स भेज दे। पहले तो अर्पित ने अपनी अकाउंट डिटेल्स देने से मना कर दिया। जिस पर ठग ने अर्पित का विश्वास जीतने के लिए फर्जी BSF का ID कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड भेजा। इतने में अर्पित ठग के झांसे में आ गया और उसने ठग को अपनी बैंक डिटेल्स भेज दी। बैंक डिटेल्स भेजते ही ठग ने अर्पित के अकाउंट से 1 लाख 39 हजार रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद जब ठग ने अर्पित को फोन किया तो उसने कहा की बैंक अकाउंट वेरीफाई करने का प्रोसेस है उसके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे। कुछ देर बाद अर्पित के अकाउंट में 44 हजार रुपये वापस आ गए लेकिन 95 हजार रुपये वापस नहीं आए। पैसे वापस नहीं आने पर जब अर्पित ने ठग को पैसे लौटाने के लिए फोन किया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।
ठगों के हाथों भोले-भाले अनपढ़ या आम आदमी ही नही अब तो कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले को सोशल मीडिया प्लेटफार्म olx के जरिये ठगा
