भरतपुर में आज सुबह सब्जी के ठेले वालों की नगर निगम के कर्मचारियों ने की पिटाई वीडियों हुआ वायरल

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर में आज सुबह भगत सिंह चौराहे पर सब्जी की भीड़ लगी हुई थी जहां पर नगर निगम के कर्मचारी रसीद काटने के लिए पहुंचे थे उस दौरान वहां पर एक सब्जी के ठेले वाले की निगम के कर्मचारियों ने रसीद काट दी और अन्य सब्जी के खेलों की रसीद नहीं काटी इसको लेकर झगड़ा हो गया जिस पर रसीद काटी गई ठे।

ले वाले ने उनसे कहा तो उन्होंने कहा कि हमारी मर्जी है हम वही करेंगे इसके बाद झगड़ा बढ़ गया और निगम के कर्मचारियों ने अन्य कर्मचारियों को बुलाकर और सब्जी के ठेले वाले की जमकर पिटाई कर डाली ।

जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हंगामे की सूचना के बाद थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित सब्जी वाले को ही पुलिस ने अंदर डाल दिया इस घटना को लेकर सब्जी के तेल लगाने वालों में आक्रोश है