बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित

liyaquat Ali
1 Min Read



Baran news /फ़िरोज़ खान । जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम संबंधी समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की गई।


कलक्टर राव ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लोक कल्याण एवं विकास योजनाओं को जिले में प्रभावी तौर से लागू करते हुए उनका समुचित लाभ पात्र वर्ग को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में वर्ष 2019-20 के तहत फरवरी 2020 तक के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महानरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य, संस्थागत प्रसव, कार्यरत आंगनबाड़ी केन्द्र, अनुजा निगम के माध्यम से ऋण वितरण, पौधारोपण, ग्रामीण सड़कों के कार्य, बिजली, पेयजल आदि से संबंधित लक्ष्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई।

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, मुख्य आयोजना अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.