Barmer news । आगामी 7 सितम्बर को पूर्व उप-मुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर बाड़मेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। इसी कड़ी में ज़िला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज स्थानीय खेल मैदान में होगा। इस प्रतियोगिता में ज़िले की आठ टीम भाग ले रही है।
आयोजनकर्ता गौतम रामावत व दलपत सिंह ने बताया कि आज़ाद सिंह राठौड़ के समर्थकों द्वारा इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन किया जा रहा है। 4 सितम्बर कल से स्थानीय पी.जी. कॉलेज ग्राउंड मैं किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का नाम सचिन पायलट चैम्पीयंस कप रखा गया है।
इस प्रतियोगिता मैं थुम्बली,गुड़ामालानी एवं बाड़मेर सहित कुल 8 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता नॉक-आउट के तर्ज पर खेली जाएगी जिससे मुक़ाबले बेहद रोमांचक होने वाले है। मैच सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। प्रतियोगिता का समापन समारोह 6 सितम्बर को होगा जिसमें खेल प्रेमी व दर्शक शामिल होंगे। विजेता व उपविजेता टीम व मैन आफ द सिरीज़ रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।
समापन कार्यक्रम में युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ भी शरीक होंगे। प्रतियोगिता के दौरान खेलने वाले सभी खिलाड़ियों व भाग लेने वाले अंपायर व स्कोरर की स्क्रीनिंग की जायेगी व कोविड गाइडलाइन की भी पालना की जायेगी।