Barmer News । चौहटन थाना अंतर्गत विद्युत पोल पर कार्य करते समय बुधवार को एक विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट आने से झुलस गया, जिसे चौहटन अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया। बाड़मेर जिला अस्पताल में विद्युत कर्मचारी का उपचार चल रहा है।
दरअसल बाड़मेर जिले की चौहटन थाना अंतर्गत धारासर ग्राम पंचायत के हनुमानपुरा जेसार गांव में बिजली के पोल पर कार्य कर रहा विद्युत कर्मचारी 35 वर्षीय सोनाराम पुत्र भियाराम करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। उसके साथियों ने उसे चौहटन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
विद्युत कर्मचारी यूनियन के नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठेकेदार की लापरवाही के कारण विद्युत लाइन चालू रहने के कारण यह कार्मिक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में बाड़मेर अस्पताल लाया गया है। यहां पर उसका उपचार चल रहा है। विद्युत कर्मचारी के करंट से झुलसने की खबर मिलने के बाद विद्युत कर्मचारी यूनियन के कई पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और वह घटनाक्रम की जानकारी ली।