खेत में संदिग्ध हालात में मिला वार्ड पंच उम्मीदवार का शव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Barmer News । शिव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायती राज चुनाव में वार्ड पंच के उम्मीदवार का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उम्मीदवार की हत्या की गई है। 
जिले के कश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए उम्मीदवार द्वारका राम बुधवार को अपने खेत पर चारा लेने के लिए गए थे, जिसके बाद उनके वापस नहीं लौटने पर उनकी पत्नी ने शिव थाने में गुरुवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। गुरुवार रात द्वारका राम का शव खेत में संदिग्ध हालातों में मिला।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव को शुक्रवार सवेरे जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। परिजन विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर बैठे हुए हैं, जिसकी जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए।


मृतक के भाई रामाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि द्वारका राम वार्ड पंच प्रत्याशी के लिए खड़े हुए थे। बुधवार को वह अपने खेत में चारा लेने गया था लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद गुरुवार को उसकी बॉडी खेत में संदिग्ध हालातों में मिली है। उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। चुनावी रंजिश के कारण ही उसकी हत्या की गई है। उसने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम