Barmer News । राजस्थान के बाड़मेर जिले में नाबालिग से गैंगरेप की घटना के 24 घंटे बाद ही बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपित को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात के बाद से ही बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा शिव थाने में अपना डेरा डाले हुए थे। एसपी ने गुरुवार दोपहर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है और पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है। साथ ही पीडि़ता को जल्द से जल्द न्याय कैसे मिले, इसके लिए भी विशेष टीम गठित की गई है।
बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। मंगलवार देर शाम लडक़ी के घरवाले जब मतदान करने गए थे, तब गांव के ही दो युवकों ने घर पर अकेली 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया। युवक लडक़ी को बाइक पर बिठाकर घर से दूर ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। पीडि़ता के परिजन जब मतदान कर घर वापस लौटे तो लडक़ी घर पर नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने लडक़ी को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। बुधवार को बालिका गांव के स्कूल के पास अचेतावस्था में मिली, जिस पर परिजनों ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस पीडि़ता को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया। यहां पीडि़ता का उपचार चल रहा है। बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बुधवार को अस्पताल पहुंच कर पीडि़त के परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सा अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।