
बांरा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ टीम ने कार्रवाई करते हुए बांरा जिले के सदर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि बांरा जिले के सदर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक(एसआई) सीताराम मीणा को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसीबी कार्यालय झालावाड में पीडित जगदीश ने शिकायत दर्ज थी कि उसके रिश्तेदार धनराज और जगदीश के विरूद्ध दर्ज मामले में में अनुसंधान के दौरान मारपीट नही करने एवं परेशान नहीं करने की एवज में पुलिस उपनिरीक्षक सीताराम मीणा पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर रहा है।
जिस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक सीताराम मीणा निवासी इटावा जिला कोटा को तीन हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपित एसआई ने दो हजार रुपये रिश्वत प्राप्त भी कर ली गई थी।