बारां में दिनदहाड़े हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बारां। जिले में शनिवार को दिनदहाड़े कृषि उपज मंडी के सामने गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है। जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने धारा 144 लागू करने के आदेश दे दिए हैं।

जिला प्रशासन को आशंका है कि ये मामला और तूल पकड़ सकता है। साथ ही, 2 गुटों में संघर्ष की स्थिति बन सकती है। एसपी विनीत बंसल ने बताया कि मृतक के भाई ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।

इसमें बताया गया कि वो किशनगंज की तरफ से आ रहे थे। इसी समय समुदाय विशेष के एक युवक और उसके कुछ मित्रों का झगड़ा अन्य युवकों से हो गया था। इस मामले में शामिल युवकों ने ही उस पर हमला किया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार देर रात तक परिजनों ने शव नहीं उठाया।

आखिर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की। इसके बाद परिजन शव ले जाने को तैयार हुए। तिरपाल बेच रहे युवक की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि पास के ही एक दुकान पर लगे हुए कैमरे का है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हत्यारा पहले दो फायर युवक पर करता है। इसके बाद उसे तड़पता देख सरिए से उसके सिर पर काफी देर तक ताबड़तोड़ हमला करता है, जिससे उसका पूरा सिर गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है।

इसके बाद हत्या करने पहुंचा युवक पास ही खड़े होकर फोन पर बात भी करता रहा। बाद में वह मौके से फरार हो गया। इस दौरान घायल सडक़ पर ही पड़ा रहा, कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए पास भी नहीं पहुंचा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम