Banswara News । एसीसी उदयपुर की टीम ने जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के बारी ग्राम पंचायत का सरपंच बहादुर मईड़ा ने अपने भाई चिकित्सा विभाग के कम्पाउंडर के साथ मिल कर माही बांसवाडा न्यूक्लियर पावर प्लांट में सॉयल इन्वेटिगेशन वर्क में प्रोजेक्ट साइट पर काम करने की एवज में डरा धमकाकर एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है।
एसीबी उदयपुर ने परिवादी रामपाल जाट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी उदयपुर की टीम ने बांसवाड़ा के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी उदयपुर रोड़ पर आरोपी के निवास से कुछ ही दुरी पर एसीबी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। एसीबी की टीम ने बारी सरपंच बहादुर मईड़ा और उसके भाई मुकेश मईड़ा को एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
प्रोजेक्ट साइट के एवज में मांगी थी रिश्वत
जिओ टेक्नीकल सर्विस के रामपाल से बारी सरपंच ने माही बांसवाडा न्यूक्लियर पावर प्लांट में सॉयल इन्वेटिगेशन वर्क में प्रोजेक्ट साइट पर काम करने की एवज में डरा धमकाकर सरपंच बहादुर और उसके भाई मुकेश मईडा आपस में मिलीभगत कर परिवादी रामपाल से 19 जुला को कॉन्ट्रेक्ट वेल्यू के 8 परसेंट के अनुसार रिश्वत की मांग कर 21 जुलाई को एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिस पर एसीबी उदयपुर ने रिश्वत लेते हुए सरपंच बहादुर उसके भाई मुकेश मईडा को गिरफ्तार किया है।