महात्मा गांधी चिकित्सालय से बीस दिन का शिशु चुराने वाली महिला गिरफ्तार

बांसवाड़ा। दो दिन पूर्व महात्मा गांधी चिकित्सालय से 20 दिन के बच्चे को चुराने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को मलवासा निवासी अर्जुन ने रिपोर्ट दी थी कि कोई अज्ञात महिला महात्मा गांधी चिकित्सालय से उसकी पत्नी के पास से 20 दिन के शिशु को टीका लगाने के बहाना बनाकर कर वहां से नदारद हो गई।

इस पर पुलिस ने कोतवाली में मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू की एवं शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की तलाश शुरू कर दी।। संदिग्ध महिला के बारे में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी लोगों को हुई तो किसी ने बताया कि यह संदिग्ध महिला शंभूपुरा की निवासी है।

यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने शंभूपुरा गांव में संदिग्ध महिला के घर पर की तलाशी ली तो वहां पर ललिता पत्नी सुभाष के पास से 20 दिन का शिशु दस्तयाब किया ।पुलिस पूछताछ में महिला ललिता ने बताया कि उसकी पूर्व में 5 लड़कियां हैं एवं पुत्र मोह के कारण उसने यह बच्चा महात्मा गांधी चिकित्सालय से चुराया है।