
अलवर । नीमराणा थाना क्षेत्र मैं नेशनल हाईवे 8 पर देर रात गश्त कर रही हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी को पीछे तेज गति से आ रही एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी । जिससे इससे हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । टक्कर से गाड़ी के आगे चल रहे ट्रोले से जा टकराई । जिससे घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी पैदा हो गई । टक्कर मारने के बाद एसयूवी कार चालक मौके से फरार हो गया । जिसको नीमराणा पुलिस ने पीछाकर गिरफ्तार कर लिया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हादसे में उदय सिंह हेडकांस्टेबल, संजय कांस्टेबल, राजेन्द्र कांस्टेबल, जगदीश ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। खतरे से बहार है सभी घायलों का इलाज जारी है।