प्रतापगढ़ मंडल में भाजपा की कार्यसमिति बैठक संपन्न

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

अलवर/ भाजपा मंडल प्रतापगढ़ की कार्यसमिति बैठक अग्रवाल धर्मशाला प्रतापगढ़ में आयोजित की गई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अलवर दक्षिण के प्रतापगढ़ मंडल की कार्यसमिति बैठक मंडल संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरीश पायला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

हरीश पायला ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करना है।ओर आने वाले दिनों में जन आक्रोश यात्रा का रथ हर मंडल में जायेगा उसको सफल बनाना है और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के सामने लाना है।

मंडल प्रभारी हनुमान जाखड़ ने संगठन विस्तार और जन आक्रोश यात्रा के बारे में चर्चा की। इस मौके पर नगरपालिका पार्षद रोहतास घांघल, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत पटेल, मंडल महामंत्री लीलाराम गुर्जर,मंडल मंत्री मातादीन गुर्जर, वरिष्ठ कार्यकर्ता जेलर जगदीश रैगर, बूथ अध्यक्ष अशोक गुर्जर, फूलचंद कुम्हार,मुखराम भड़ाना, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

उपखण्ड अधिकारी टोंक ने कलस्टर कैंपों का औचक निरीक्षण किया

टोंक, 21 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र टोंक में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी बृजेश चौधरी ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय टोंक, कन्या महाविद्यालय टोंक, सेंट सोल्जर महाविद्यालय एवं अभिज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कलस्टर कैम्पों का निरीक्षण किया।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के युवा/दिव्यांग मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2023 को पात्रता पूर्ण कर ली या अक्टूबर 2023 तक पूर्ण कर लेंगे, उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग से प्रपत्र 6 ऑनलाइन करवायें गयें।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 26 को राजकीय/गैर राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयांे में कलस्टर कैंप एवं 27 नवम्बर को मतदान केंद्रो पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक अपने नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने की अपील की हैं।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रामधन गुर्जर, निर्वाचन शाखा प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी, डॉ. सुष्मा पांडे, डॉ. निर्मल कुमार जैन, डॉ. महेश कुमावत, सैयद नदीम अहमद, बनवारी लाल, मोहम्मद, अजय खटीक, मतीन अंसारी, आदि बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम