अभी थकने का समय नही , कोरोना का खतरा टला नही- मुख्यमंत्री गहलोत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19, कृषि एवं टिड्डी दल नियंत्राण, मनरेगा तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की । वीडियो कांफ्रेंस में उपमुख्यमंत्राी  सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव, विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सभी जिलों के जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक, बीएलओ तथा अन्य स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि अभी थकने का समय नहीं है। कोरोना संकट अभी टला नही है। सजग रहना है और सबको जागरुक रखना है। प्रदेश की चयनित 14 ग्राम पंचायतों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्राी ने ग्राम स्तर पर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला मुख्यालय से भीलवाडा जिला कलक्टर  राजेंद्र भट्ट, एडीएम  राकेश कुमार व  एनके राजौरा, जिला परिषद सीईओ  गोपालराम बिरड़ा, उपखंड अधिकारी श्रीमती टीना डाबी, मेडीकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, एमजी अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अरुण गौड़, सीएमएचओ डाॅ. मुस्ताक खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम