अब नरेगा श्रमिकों को मिलेगा बकाया भुगतान , 824 करोड़ की स्वीकृति जारी- सचिन पायलट

Jaipur news ( रोशन शर्मा)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब एवं असहाय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचने के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट निरन्तर प्रयासरत है।

सचिन पायलट ने सामग्री मद के तहत 824 करोड़ रूपये तुरंत प्रभाव से श्रमिकों के खाते में डालने के निर्देश दिये हैं ताकि श्रम मद के साथ ही सामग्री मद का भी भुगतान होने से श्रमिकों को ऐसे विकट समय में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने महात्मा गांधी नरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को श्रम मद का नियमित भुगतान किये जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि मार्च के प्रथम पखवाड़े के श्रम मद का भुगतान किया जा चुका है।