विपदा के वक्त आमजन की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म-सचिन पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo -सचिन पायलट रोज लेते है फीडबैक

Jaipur news ( रोशन शर्मा)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot)ने कहा है कि राष्ट्र में विपदा के समय आमजन की सेवा व सहयोग ही सबसे बड़ा धर्म है।

पायलट आज वीडियो कांफ्रेंस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा COVID-19 सम्बन्ध में प्रदेश एवं संभाग स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों तथा संभाग मुख्यालय के जिलाध्यक्षों से वार्ता कर कन्ट्रोल रूम के कार्यों करके समीक्षा की । संभाग तथा जिला प्रभारियों ने सचिन पायलट को संभाग व जिला स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम की गतिविधियों तथा प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं की जानकारी दी।

सचिन पायलट ने कहा कि राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम इस विपदा के समय में आमजन को अधिकाधिक सहयोग देवे। उन्होंने कहा किआमजन को राशन सामग्री, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों आदि का सहयोग लेने के साथ ही अपने स्तर पर भी प्रयास करें।

चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को चिकित्सा एवं सर्वे के कार्यों में सहयोग करने हेतु आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने प्रभारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाकर उनका शीघ्र निराकरण किया जायेगा।

वीडियों कांफें्रस में अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर जोधपुर तथा बीकानेर के जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश तथा संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम