Blog

  • वैष्णो देवी यात्रा के  भरतपुर पहुँचने पर स्वागत किया

    वैष्णो देवी यात्रा के भरतपुर पहुँचने पर स्वागत किया

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)। मध्य प्रदेश के देवास से निकली वैष्णो देवी की यात्रा आज भरतपुर शहर पहुँची।नरेंद्र मोदी विचार मंच के सभी सदस्यों ने मिलकर यात्रा का स्वागत किया गया ।

    यात्रा मोदी जी के आठ सिधानतो पर है। जिसमें, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सवचछ भारत, पेड लगाओ, नशा मुक्त भारत, जल बचाओ, जैविक खेती, रक्त दान, आदि सिधानतो के साथ ये यात्रा आगे बढ रही है।

    इस यात्रा का स्वागत भरतपुर शहर के हीरादास, कुमहेर गेट, लक्ष्मण मंदिर आदि विभिन्न जगहो पर माला पहनाकर किया गया । लैमन टी अकादमी के द्वारा हीरादास पर स्वागत किया गया।

    स्वागत मे महिला शाखा की जिला अध्यक्ष शीला सिंह चचल,संभाग प्रभारी मुकेश तोमर , सिंह,अदिति राजपूत,शशिपाल सिंह आदि मौजूद थे ।

  • प्रभु बाडोलिया बने प्रदेश उपाध्यक्ष

    प्रभु बाडोलिया बने प्रदेश उपाध्यक्ष

    धोबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रभु बाडोलिया को मनोनीत

     

    टोंक । प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राजस्थान के मुख्य सरंक्षक डा.डी.पी.वत्स, राजस्थान संयोजक परिवंद आचार्य एवं प्रदेशाध्यक्ष पुशेष आर्य ने प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा नेता एवं धोबी समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रभु बाडोलिया को मनोनीत किया है।

    जिसकी खबर लगते ही भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं सहित धोबी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और बाडोलिया को शुभकामनाएं दी।
    प्रभु बाडोलिया।

  • मालपुरा उपखण्ड अधिकारी ने सम्भाला कार्यभार

    मालपुरा उपखण्ड अधिकारी ने सम्भाला कार्यभार

    डिग्गी कल्याण जी मेला व निष्पक्ष चुनाव व प्रशासनीक व्यवस्था को बताई पहली प्राथमिकता

     

     

    मालपुरा । विगत एक सप्ताह से रिक्त चल रहे मालपुरा उपखण्ड अधिकारी के पद पर आज अजय कुमार आर्य ने 45 वे उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।नवीन एस डी एम का कार्यालय स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर एस डी एम आर्य ने कहा कि 16 अगस्त से शुरू होने वाले डिग्गी कल्याण जी महाराज के 53 वे लख्खी मैले के सफल आयोजन के साथ साथ मालपुरा उपखण्ड में निष्पक्ष प्रशासनिक सेवा व आगामी विधानसभा चुनाव करवाना.

    उनकी पहली प्राथमिकता होगी। एस डी एम आर्य दूदू उपखण्ड अधिकारी के पद पर रहते हुए गत विधानसभा चुनाव करवा हाल ही में जहाजपुर से स्तानान्तरीत हो मालपुरा के 45 वे उपखण्ड अधिकारी के पद पर आज पदभार ग्रहण किया है।

  • गाजे-बाजे से रवाना हुई बिजासण  माता कुचलवाड़ा पद यात्रा

    गाजे-बाजे से रवाना हुई बिजासण  माता कुचलवाड़ा पद यात्रा

     

    पदयात्रियो का जगह-जगह फूमालाओ से किया स्वागत 

     

    टोंक । बिजासण  माता कुचलवाड़ा कला के लिय आज यहा जिला मुख्यालय से पदयात्रा समिति के संरक्षक फूलजी टांक के नैत्तृव मे द्वितीय पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। जिसमें लोकेश सांखला, रामलाल भाटया, सुरेश, नारायण, हनुमान टांक, रामप्रसाद सैनी,  धनश्याम, देवनारायण मसाणिया आदि पदयात्री भजनों की धून पर नाचते कूदते चल रहे थे।

    पदयात्रियों का जगह-जगह फूलमालाओ के साथ स्वागत किया। यात्रा के दोरान शिवसेना प्रदेश नेता व प्रदेश प्रभारी राजस्थान भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी रहमानदिया,  युवा सेना जिला संगठन सचिव शिवांशु दुबे, वार्ड प्रमुख अजय सैनी व वार्ड प्रभारी शंकरलाल सैनी आदि ने पदयात्रा का स्वागत किया।

    समिति संरक्षक फूल टांक ने बताया कि 4 अगस्त को पद यात्रा कुचलवाड़ा बिजासण माता के यहा पहुच जायेगी जहा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 5 अगस्त को प्रात:  बिजासण  माता को ध्वजारोहण चढ़ाया जायेगा।

  • रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन ने मालपुरा में किया फ्लैगमार्च

    रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन ने मालपुरा में किया फ्लैगमार्च

    आमजन की एक बार तो धड़कने बढ़ गई तो मानों कदन रुक गए

    मालपुरा। स-शस्त्र जवानों के फ्लैग मार्च से शहर में आमजन एका एक दंग रह गया।जवानों की कदमताल व वज्र वाहन से बजे सायरन से एका एक आमजन की एक बार तो धड़कने बढ़ गई तो मानों कदन रुक गए।

    https://youtu.be/ht9pqzXdPpE

    थाना अधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि CROFT के जवानों ने शहर में सुरक्षा व भौगोलिक स्थिति की जानकारी सहित विधानसभा चुनाव में भी सुरक्षा की द्रस्टी से आज फ्लैग मार्च किया है। बटालियन का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त कमांडेंड यादव ने फ्लैग मार्च का उद्देश्य।

  • सच बोलना व सच का साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है – संत सुधा सागर

    सच बोलना व सच का साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है – संत सुधा सागर

    संसार में वाणी का सब खेल 

     

    देवली/दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ आँवा मे चल रहे चातुर्मास मे महाराज ससंग मे मुनि श्री सुधा सागर जी ने अपने मंगल प्रवचनों मे कहा की मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये क्योंकि, पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे और फिर अपने ओछेपन से आपकी धुलाई कर देंगे। इंसान “जन्म” के दो वर्ष बाद बोलना सीख जाता है लेकिन बोलना क्या है ? यह सीखने में पूरा जन्म लग जाता है ।

     

    https://www.youtube.com/watch?v=s-rbRNYnbfw

    शब्द तो मन से निकलते हैं दिमाग से तो ‘मतलब‘ निकलते हैं। एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है वर्ना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं। इसी प्रकार आप इस संसार मे देखा होगा की वाणी में भी अजीब शक्ति होती है;
    कड़वा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता और; मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।

    हम किसी का भला न कर सकें तो कम से कम उसके भले के बारे में सोच सकते हैं। इसमें तो हमारा कुछ नहीं जाता है। हमारे मन में जैसे भाव दूसरे के लिए होंगे वैसे ही हमारे साथ होगा, इसलिए दूसरों के बारे में मन में अच्छे भाव होने चाहिए। इसलिए किसी का भला न कर सको तो कम से कम किसी का बूरा तो न करो। मनुष्य जीवन में हमेशा भला सोचना चाहिए ताकि हमारा लाभ हो। भला का उल्टा पढ़ेंगे तो लाभ होगा।

    संसार में वाणी का सब खेल

    मुनि पुगंव सुधा सागर जी महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार में वाणी का सब खेल है। हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियाँ आती हैं तब ज्ञान हार सकता है किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।शब्दों के द्वारा हमारा जीवन बहुत जल्दी प्रभावित होता है। एक शब्द सुनकर आपके अन्दर खुशियां छा जाती है। एक शब्द सुनके आपके अन्दर राग की रेखाएं छा जाती है। एक शब्द सुनकर क्रोध की लहर छा जाती है।

    एक शब्द सुनकर क्षमा का संचार होने लगता है। मधुर वाणी एक प्रकार का वशीकरण है। जिसकी वाणी मीठी होती है, वह सबका प्रिय बन जाता है। प्रिय वचन हितकारी और सबको संतुष्ट करने वाले होते हैं। फिर मधुर वचन बोलने में दरिद्रता कैसी? वाणी के द्वारा कहे गए कठोर वचन दीर्घकाल के लिए भय और दुश्मनी का कारण बन जाते हैं। इसीलिए साधारण भाषा में भी एक कहावत है कि गुड़ न दो, पर गुड़ जैसा मीठा अवश्य बोलिए, क्योंकि अधिकांश समस्याओं की शुरुआत वाणी की अशिष्टता और अभद्रता से ही होती है।

    सभी भाषाओं में आदरसूचक शिष्ट शब्दों का प्रयोग करने की सुविधा होती है। इसलिए हमें तिरस्कारपूर्ण अनादरसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमें वाणी की मधुरता का दामन नहीं छोडऩा चाहिए। मीठी वाणी व्यक्तित्व की विशिष्टता की परिचायक है।

    मंत्रों में अपूर्व शक्ति होती है

    मंत्रों में अपूर्व शक्ति होती है। मंत्रों के माध्यम से आप शब्दों के प्रभाव देख सकते है। मंत्रों के माध्यम से आप अलोकिक निधियां प्राप्त कर लेते है पर आपने मंत्रों की महिमा को समझा नहीं है, मंत्र वह सुरक्षा कवच है जो मन की सुरक्षा करता है। श्रद्घा भक्ति सहित जो मंत्र का जाप करते है वह अपने जीवन में मानसिक प्रदूषण को दूर कर देते है। निरंकुश मन को अंकुष करने वाला मंत्र ही है।

    मंत्र को जपते समय मन अगर स्थित नहीं है तो वह मंत्र उतने कार्यकारी नहीं होते मन की स्थिरता के साथ अगर आप जाप करते है तो वह मंत्र आत्म-साक्षात्कार कराने में माध्यम बनते है।

    मन के अनेक कार्य है चिंतन, मनन, स्मृति आदि। आज का व्यक्ति अतीत और अनागता में जी रहा है वर्तमान में बहुत कम लोग जीते है। या तो व्यक्ति अतीत और अनागत में जी रहा है वर्तमान में बहुत कम लोग जीते है या तो व्यक्ति भूत की स्मृतियों में उलझ जाता है या भविष्य की कल्पनाओं में उलझ जाता है।

    सच बोलना व सच का साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है

    मनुष्य को काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्षा, द्वेष से बचना चाहिए। इनमें से अगर कोई भी मनुष्य पर हावी हो जाए तो मनुष्य भगवान को कभी भी प्राप्त नहीं कर सकता। अगर मनुष्य को भगवान की शरण में जाना है तो इन बुराइयों को अपने मन से निकालना होगा। बिना स्वार्थ के की गई सेवा व भक्ति का फल शीघ्र ही मिलता है। इसलिए मनुष्य को बिना स्वार्थ के भक्ति करनी चाहिए।

    भगवान भी अपने भक्त का हर मुश्किल समय में साथ देते हैं और उसे मुश्किल से निकालते हैं। अगर कोई मुसीबत आती है तो उससे घबराएं नहीं, बल्कि डटकर उसका सामना करें और भगवान पर विश्वास बनाए रखें। मुनि श्री ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा सच व धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए।

    असल में सच बोलना व सच का साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है, तब वह अपना पिछला भाग्य साथ लाता है। जैसा उसने पूर्व भाव में कर्म किया है, उसे वैसा ही फल मिलता है। जीव जैसा कर्म कर रहा है वैसा ही उसे आने वाले समय में फल भोगना पड़ेगा। जब समय खराब होता है तो अपने भी मुंह फेर लेते हैं। इसीलिए सम्यक भाव से जीवन यापन करना चाहिए।

    जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नेमिचन्द जैन पवन जैन आशीष जैन श्रवण कोठारी ने बताया कि शनिवार को प्रात: 7:30 बजे से अभिषेक एवं शांतिधारा तत्पष्चात् परम पूज्य पुगंव सुधा सागर जी महाराज के प्रवचन प्रात: 9:00 बजे ‘सुदर्शनोदय’ तीर्थ क्षेत्र आँवा स्थित प्रवचन पण्डाल में होगें, इसके पश्चात् 10:30 बजे मुनि श्री की आहारचर्या, 12:00 बजे सामायिक व सांय 5:30 बजे महाआरती एवं जिज्ञासा समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

  • हमारे राज में हमारी बहन बेटिये खुले में घूम सकती है-मेहता

    हमारे राज में हमारी बहन बेटिये खुले में घूम सकती है-मेहता

     

     गुलजार बाग टोंक में 53 छात्राओ को बाटी साईकिले

     

    टोंक । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग टोंक में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता रहे।

    अध्यक्षता प.स.प्रधान जगदीश गुर्जर ने की, विशिष्ट अतिथि मनीष जी तोषनीवाल व जयनारायण वर्मा रहे।

    इस मौके पर विधायक मेहता ने गुलजारबाग विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया । और कहा कि आज सरकारी विद्यालय का स्तर भी प्राइवेट विद्यालय से कम नही है आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय है। मेहता ने कहा कि टोंक में पहले बदमाशों का बहुत बोल बाला था लेकिन आज हमारे राज में हमारी बहन बेटिये खुले में घूम सकती है।

    इस मौके पर विधायक मेहता के साथ रामगोपाल जाट करीमपुरा, लक्ष्मीनारायण यादव , यदुवंशी समाज जिला अध्यक्ष, विष्णु मामा सहित समस्त स्टाप गुलजार बाग व सेकड़ो की संख्या में बालिकायें मौजूद रही।

  • सड़क हादसे में मालपुरा निवासी एक युवक की दर्द नाक मौत

    सड़क हादसे में मालपुरा निवासी एक युवक की दर्द नाक मौत

    किशनगढ के पास हुआ हादसा

     

    मालपुरा। मालपुरा-अजमेर सड़क मार्ग पर किशनगढ के पास देर रात को सड़क किनारे गाड़ी का टायर बदल रहे। मालपुरा निवासी युवक मनीष कुमार पुत्र धर्मचन्द नायक, निवासी पुरानी तहसील मालपुरा की दर्द नाक मौत हो गई। कार सवार मालपुरा निवासी अब्दुल मलिक को चिन्ता जनक हालत में जयपुर SMS अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

  • 13 छात्राओं को साइकिलें वितरित

    13 छात्राओं को साइकिलें वितरित

     

    सोहेला सरपंच रामदास बैरवा ने साईकिलें वितरित

    पीपलू। उपखंड के ग्राम सोहेला मे राजकीय उच्च महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अर्तगत 13 छात्राओं को नि शुल्क साईकिलें वितरित की गई। प्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह ने एवं रामोवतार यादव के अनुसार इस अवसर पर सोहेला सरपंच रामदास बैरवा ने साईकिलें वितरित की।

    इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा सरकार बालिका शिक्षा को बडावा देने के लिए उच्च शिक्षा से जोडने के लिए साईकिल वितरित की जा रही हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कैलाश गोरा, पूर्व सी.आर रफीक मन्सूरी ,शकील मियां, सहित काफी ग्रामीण मौज़ूद थे।

  • अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारी पर हमला

    धरने पर बैठे नगर पालिका कर्मचारी

    निवाई(फिरोज़ उस्मानी)। निवाई में अतिक्रमण हटाने गए नगर पालिका कर्मचारियों के साथ अतिक्रमियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल हुए कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया। इसको लेकर सफाईकर्मियों में रोष व्याप्त है। आरोपितों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

    nagar palika niwai

    जानकारी के अनुसार बीती रात कुंडों के पास अवैध अतिक्रमण की सूचना पर नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचें थे। कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा था। इस पर नगर पालिका कर्मचारी कनक चंद व सत्यनारायण ने अतिक्रमण रूकवाना का प्रयास किया।

    nagar palika niwai 01

    अचानक अतिक्रमियों ने हमला कर दिया। इसमें नगर पालिका कर्मचारी कनकचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसको लेकर वाल्मीकि समाज में गहरा रोष व्याप्त है। घटना को लेकर कर्मचारियों ने निवाई बस स्टेण्ड पुराने नगर पालिका कार्यालय के बाहर सफाईकर्मी घरना दे दिया। मारपीट के आरोपितों पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पूर्व चैयरमेन व वर्तमान चैयरमेन के आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों ने धरना समाप्त किया।

  • कल क्यों  बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

    कल क्यों बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

     

    नेट बन्द होने से लोग  रहेंगे परेशान

     

    भरतपुर( राजेन्द्र जती )।  रविवार को 4 घण्टे बन्द रहेगी इनटरनेट की सेवाएं। उपभोक्ताओं पर पड़ेगी प्रशासन की मार  । नेट बन्द होने से लोग  रहेंगे परेशान। भरतपुर में कलक्टर बढ़ा चुका है धारा 144 की अवधि। लोग प्रशासन की झेल रहे है मार। पहले भी पुलिस परीक्षा में तीन दिन नेट बन्द रहने से लोग रहे थे परेशान। प्रशासन इसे परम्परा बनाने लगा।

    आरएएस प्री परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाओं पर रहेगा प्रतिबंध। 

    5 अगस्त को आयोजित होगी  राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा। 2018 में परीक्षा की गोपनीयता एवं नकल रोके जाने के दृष्टिकोण के मद्देनजर भरतपुर जिला मुख्यालय क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक  रखा जायेगा बन्द।

    जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि इसके अंतर्गत 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य इंटरनेट सर्विस सेवाओं पर इस अवधि के दौरान अस्थाई रूप से प्रतिबंध रहेगा।

  • सचिन पायलट लड़ सकते है भरतपुर से चुनाव

    सचिन पायलट लड़ सकते है भरतपुर से चुनाव

     

    सचिन के पिता राजेश पायलट 1980 में भरतपुर से रह चुके है सांसद

     

    भरतपुर( राजेन्द्र जती) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरतपुर जिले से लड़ सकते है चुनाव। गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र नगर से लड़ सकते है विधानसभा चुनाव। सम्भावित उम्मीदवारों में चल रही चर्चाएं। सचिन के पिता राजेश पायलट 1980 में भरतपुर से रह चुके है सांसद।

    नगर क्षेत्र में हुये 9 चुनावो में पांच गुर्जर जाति के बने है विधायक। दो बार से भाजपा की अनिता गुर्जर है विधायक। 9 चुनाव में केवल दो बार जीती है कांग्रेस। पायलट के नाम की चर्चाओं का दौर जारी। फीडबैक में कार्यकर्ताओं द्वारा राय दिये जाने की मिल रही जानकारी।

  • भीलवाड़ा कि सभापति भाजपा से बर्खास्त

    भीलवाड़ा कि सभापति भाजपा से बर्खास्त

     

    पार्टी से निष्कासन के बाद उनका सभापति पद से हटना तय हो गया हैं।

     

    नगर परिषद के आधे से ज्यादा पार्षद समदानी के खिलाफ थे, वहीं नगर परिषद आयुक्त से भी उनकी बन रही थी

    जयपुर। भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा शुरू होने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति श्रीमती ललिता चंदानी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। समदानी पर अनुशासनहीनता के साथ ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में परिवाद भी दायर हो चुका है।

    पार्टी को लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सैनी ने देर रात चंदानी को भाजपा से निकाल दिया। फिलहाल उनका निष्कासन 6 साल के लिए किया गया है अब पार्टी से निकलते ही उनका सभापति पद से हटना से माना जा रहा है।

    ज्ञात हो कि भीलवाड़ा में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के चलते कई बड़े घटनाक्रम हुए हैं। हाल ही में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के खिलाफ भाजपा नेताओं ने ही मोर्चा खोल दिया वही अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी नाराजगी है। ऐसे में डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा नहीं है कड़ा कदम उठाया है।

    गुरुवार को दिन में भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भी पर कार्यालय आए थे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि उनकी मुलाकात के बाद ही समदानी को पार्टी से निकालने का निर्णय किया गया है।

    भीलवाडा नगर परिषद की सभापति  ललिता समदानी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। समदानी पर भ्र्ष्टाचार के कई आरोप लगे थे। उनके खिलाफ एसीबी में परिवाद भी दर्ज हुआ है।

  • जिला परिवहन अधिकारी सहित चार के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज

    जिला परिवहन अधिकारी सहित चार के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज

    ✍🏻नवीन वैष्णव, अजमेर

     

     

    अजमेर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ब्यावर के जिला परिवहन अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

    अजमेर एसीबी के पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि ब्यावर परिवहन अधिकारी कार्यालय में निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचाकर सरकार को टैक्स की चपत लगाई गई।

    मामला सामने आने के बाद जब कार्यालय से फाईलें लेकर जांच की गई तो सामने आया कि एक निजी कम्पनी के कई वाहन यहां बिना टैक्स चुकाए पंजीकृत किए गए और लगभग 30 लाख रूपए का सरकार को चूना लगाया गया। इसमें तत्कालीन परिवहन अधिकारी टी. सी. मीणा सहित अन्य ने चांदी भी कूटी। बिश्नोई ने कहा कि मेव जाति के लोगों के ट्रेक्टर भी जो संभवतया चोरी के हैं, वह भी ब्यावर से पंजीकृत हुए और इसमें भी सरकार की राजस्व को हानि पहुंचाई गई।

    ऐसे में तत्कालीन परिवहन अधिकारी टी.सी. मीणा, निजी कम्पनी के संचालक मंजीत सिंह, दलाल कैलाश चौधरी और सहायक प्रीतम जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। इसकी जांच एडिशनल एसपी मदनदान सिंह को सौंपी गई है। जल्द ही इन सबकी गिरफ्तारियां भी की जाएगी।

    आपकों बता दें कि किसी अन्य राज्य के वाहनों को जब किसी परिवहन कार्यालय में पंजीकृत किया जाता है तो संबंधित राज्य का टैक्स भी लिया जाता है लेकिन ब्यावर में इस टैक्स को नहीं लेकर वाहनों को पंजीकृत किया गया। ऐसे में मामला भ्रष्टाचार का बनने पर एसीबी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • भरतपुर में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर बैठक हुई

    भरतपुर में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर बैठक हुई

     

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर की जिला कार्यसमति एवं जिले के मडल अध्यक्षों की एक बृहद बैठक दोपहर 12 ग्रीन गार्डन मैरिज हौम मे राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर बृजेश शर्मा, जिला संगठन प्रभारी एवं दिनेश भाटी, सभ्भाग प्रभारी विस्तारक योजना, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिहं राजावबत की अध्यक्षता में, राजस्थान गौरव यात्रा के जिला प्रभारी डा0 जितेन्द्र सिहं, विधायक बच्चू सिहं बशीवाल, डां0 शैलेश सिहं, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र गोयल के विशिष्ठ अतिथीत्य में आयोजित हुई।
    बैठक में 4 अगस्त से प्रारभ्भ हेाने वाली राजस्थान गौरव यात्रा में जिले
    से कार्यकर्ताओ को यात्रा प्रारभ्भ स्थल चारभुजा में पहुचने का आवहन किया गया।

    बैठक के दौरान राजस्थान गौरव यात्रा के द्वितिय चरण में भरतपुर संभाग में आने वाली यात्रा की रूपरेखा को तय किया गया तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को व्यवस्था वाईज जिम्मेदारिया दी गयी तथा प्रत्येक स्वागत स्थल एवं सभा स्थल के बारे में चर्चा की गयी तथा प्रदेश कार्यालय जयपुर से प्राप्त हुये रूट चार्ट पर चर्चा की गयी।
    प्रदेश कार्यालय से भरतपुर जिले में यात्रा 17 अगस्त को गाजीपुर मौड से साथा होकर भुसावर में सांय 4 बजे आम सभा होगी

    उसके बाद छौकरवाडा ,हलैना होकर सांय 6.30 बजे नदबई में आम सभा होगी उसके बाद नदबई में 17 अगस्त को रात्रि विश्राम रहेगा तथा 18 अगस्त को राष्ट्रृीय कर्यसमिति की बैठक होने के कारण यात्रा विश्राम करेगी। 19 अगस्त को यात्रा भरतपुर से प्रातः 100 भरतपुर के आराध्य श्री बाकें बिहारी जी मन्दिर के दर्शन करते हुये बैलारा होते हुये कुम्हेर में स्वागत कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे आमसभा होगी डीग से यात्रा नरेना कटरा ,पन्होैरी होते हुये दोपहर 2 बजे नगर में आमसभा आयोजित की जावैगी।

    उसके बाद गुलपाडा होते हुये सायं 4.30 बजे कामां में आम सभा होगी वहां से यात्रा भरतपुर सायं 6 पहुचेगी जहां पर आमसभा को सम्बोधित किया जावैगा तथा रात्रि में विश्राम भरतपुर मंे किया जावैगा। 20 अगस्त को सुबह 9 बजे भरतपुर यात्रा प्रारभ्भ होकर उच्चैन वीरमपुरा होते हुये दोपहर 11 बजे आमसभा आयोजित की जावैगी उसके पश्चात दोपहर 12 बजे खेरिया मौड होते हुये यात्रा धौलपुर जिले में प्रवेश करेगी ।

    मीटिग के दौरान प्रत्येक सभा स्थल का प्रभारी तथा कार्यकम का सयोजक तय कर प्रदेश कार्यालय में भेजा गया तथा प्रत्येक जिला पदाधिकारी एवं मडल अध्यक्षों तथा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मार्चो के पदाधिकारीयो को यात्रा का दायित्व तय किया गया उक्त समस्त सूची प्रदेश कार्यालय को अनुमेादनार्थ प्रेषित की गयी।

    मीटिग में महामंत्री गिरधारी गुप्ता, भगवान दास शर्मा, शिवराज तमरौली, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिहं, अभयवीर सिहं सोलकी, बालगोविन्द मवाई, दाउदयाल गुप्ता, अंसार कुरैशी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन रारह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा, जिला मीडिया प्रभारी अशोक सिहंल, जिला मंत्री मुकेश सिहंल, राजू कटारा, कोषाध्यक्ष सुनील गोयल, अनुराग गर्ग, अनिल लोहिया, अरविन्द पाल सिहं डा0 सुधा सिहं, राधा भारद्वाज, के0वी0बसंल, दुर्गेश बुलोटिया, पुनीत चैधरी, संतोष खंडेलवाल, दीपक खन्डेलवाल, दीपक, मडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिहंल, उमाशंकर शर्मा, मुकेश बिलौठी, भोलू, जुम्मे खा, दीनदयाल खन्डेलवाल, टीकम सिहं, पदम सिहं, वीरेन्द्र सिह, मौहन सिहं आदि लोग उपस्थित थे।