जिला परिवहन अधिकारी सहित चार के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज

✍🏻नवीन वैष्णव, अजमेर

 

 

अजमेर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ब्यावर के जिला परिवहन अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

अजमेर एसीबी के पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि ब्यावर परिवहन अधिकारी कार्यालय में निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचाकर सरकार को टैक्स की चपत लगाई गई।

मामला सामने आने के बाद जब कार्यालय से फाईलें लेकर जांच की गई तो सामने आया कि एक निजी कम्पनी के कई वाहन यहां बिना टैक्स चुकाए पंजीकृत किए गए और लगभग 30 लाख रूपए का सरकार को चूना लगाया गया। इसमें तत्कालीन परिवहन अधिकारी टी. सी. मीणा सहित अन्य ने चांदी भी कूटी। बिश्नोई ने कहा कि मेव जाति के लोगों के ट्रेक्टर भी जो संभवतया चोरी के हैं, वह भी ब्यावर से पंजीकृत हुए और इसमें भी सरकार की राजस्व को हानि पहुंचाई गई।

ऐसे में तत्कालीन परिवहन अधिकारी टी.सी. मीणा, निजी कम्पनी के संचालक मंजीत सिंह, दलाल कैलाश चौधरी और सहायक प्रीतम जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। इसकी जांच एडिशनल एसपी मदनदान सिंह को सौंपी गई है। जल्द ही इन सबकी गिरफ्तारियां भी की जाएगी।

आपकों बता दें कि किसी अन्य राज्य के वाहनों को जब किसी परिवहन कार्यालय में पंजीकृत किया जाता है तो संबंधित राज्य का टैक्स भी लिया जाता है लेकिन ब्यावर में इस टैक्स को नहीं लेकर वाहनों को पंजीकृत किया गया। ऐसे में मामला भ्रष्टाचार का बनने पर एसीबी में मुकदमा दर्ज किया गया है।