जयपुर। साहब! चाहे कांगे्रस कैसी भी हो लेकिन पीने का पानी तो सीवरेज का नही मिला लेकिन भाजपा का राज में सीवरेज का पानी पीना पड रहा हैं। यह पीडा हैं जयपुर जिले के झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 शिल्प कॉलोनी, खातीपुरा रोड, झोटवाड़ा जयपुर निवासियो को ।

पिछले दस दिनों से झोटवाडा विधानसभा क्षैत्र के कई मौहल्लो में आम नागरिक सीवर गटर लाइन का पानी पीने को मजबूर है इतना ही नही प्रशासन की लापरवाही के चलते छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बीमारी से जूझ रहे हैं। तेजाजी के मंदिर के पास निवासी मोहिनी देवी, गीता देवी ने यह सारे तथ्य जुटाये हैं जिससे प्रशासन की पोल ख्ुाल गई हैं। महिलाओं का कहना हैं कि सीवर लाइन को पीने के पानी की पाइप लाइनों से जोड़ रखा है या उनके बीच में से गुजार रखी है जिससे सीवर का पानी पीने के पानी के साथ घरों में आ रहा है और आम जनता का हाल यह है कि वे मजबूर होकर उस गंदे पानी को पी रही हैं ।
मोहिनी देवी एवं गीता देवी का कहना है कि कम से कम कॉंग्रेस सरकार ने सीवर लाइन का पानी तो नहीं पिलाया अबकी बार प्रशासन की लापरवाही के चलते वोट भी कॉंग्रेस सरकार को ही जाएंगे।
Leave a Reply