टोंक कॉलेज छात्रसंघ चुनाव;छात्रएकता परिषद के मीणा अध्यक्ष एवं अभाविप के गणेश महासचिव निर्वाचित

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्रसंघ चुनाव की मतणना मंगलवार को कॉलेज में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई जिसमें छात्र एकता परिषद के प्यारेलाल मीणा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं वही महासचिव पद के लिए अभाविप के गणेश सैनी चुने गए हैं तथा उपाध्यक्ष पर निर्दलीयविनोद गुर्जर विजयी हुए हैं।

नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक की प्राचार्या एवं छात्रसंघ संरक्षक डॉ.नमिता अग्रवाल ने शपथ दिलाई।
राजकीय स्नातक ोत्तर महाविद्यालय टोंक छात्र संघ चुलाव की मतगणना मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय टोंक में हुई जिस दौरान छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों सहित चुनाव मतगणना एजेंटो के समक्ष मतपेटियां खोली गई। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहें छात्र एकता परिषद के प्योरलाल मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि निर्दलीय घनश्याम मीणा को 21 मतो से हराया।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी छात्र एकता परिषद के प्यारेलाल मीणा को 285 मत,निर्दलीय घनश्याम मीणा को 264 ,अभाविप के मायाराम गुर्जर को 223 , निर्दलीय संजय धनकड को 234 एवं प्रिया चौधरी को 12 मत मिलें हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में निर्दलीय विनोद गुर्जर को 538 एवं छात्र एकता परिषद के विकास बैरवा को 436 वोट मिले हैं जिसके लिए निर्दलीय विनोद गुर्जर को 102 मतो से निर्वाचित घोषित किया गया हैं।

वहीं महासचिव पद पर अभाविप के गणेश सैनी चुने गए हैं जिन्होंने 399 मत हासिल किये हैं जब कि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र एकता परिषद के रविन्द्र बैरवा को 349 मत मिले हैं वहीं निर्दलीय सागर जांगिड को 216 मत प्राप्त हुए हैं। मतगणना के बाद महासचिव के लिए अभाविप के गणेश सैनी को 50 मतो से विजयी घाषित किया गया हैं। छात्र संघ चुनाव में पूर्व में ही सोनिया जीतरवाल संयुक्त सचिव के लिए निविर्राेध निर्वाचित हो चुकी हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *