स्वाभिमान के नाम पर करवट ले रही पश्चिम की राजनीति

Western politics taking pride in the name of self-respect

 

जयपुर। बाडमेर के पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने हमारे स्वाभिमान पर चोट की हैं। स्वाभिमान की गूंज जयपुर की सीमा लांघ दिल्ली तक बैठे नेताओं तक गूंजेगी।

उन्होंने बुधवार को पनराजसर गांव स्थित पनराजजी के दर्शन कर ग्रामीणों से रैली में आने का निवेदन किया। इस मौके पर राजपूत समाज ने उनका हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आप सबका सहयोग और गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी मिलेगा। सिंह ने कहा कि स्वाभिमान रैली का निर्णय सामूहिक रूप से किया गया हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *